मेवाड़ के इस बहादुर योद्धा ने मुगलों को चटाई थी धूल, जिसे देख बाबर का दहल उठा था मन

Zee News Desk
Dec 03, 2024

भारत जैसा खून के लिखा इतिहास दुनिया में शायद ही किसी देश ने देखा होगा.

भारत पर कब्जा करने के इरादे से ना जानें कितने आक्रमणकारी आए और बुरी हार के साथ वापिस भी चले गए.

इब्राहिम लोदी को हराने के बाद बाबर बयाना पर नियंत्रण करना चाहता था जो सफल ना हो सका.

इस युद्ध में उसका सामना हुआ राणा सांगा से जिन्होंने बाबर को हरा कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

बयाना किला अफगान सरदार निजाम खान के अधीन था. बाबर के आदेश पर उस्ताद अली खान ने बयाना पर बमबारी शुरु कर दी.

बाबर का दिल्ली बढ़ना और राणा सांगा का आगरा की ओर कूच करना इस युद्ध का कारण बना.

सांगा के प्रति बाबर की दुश्मनी का उल्लेख उसके संस्मरणों में किया गया है जिससे बाबर की राणा सांगा के प्रति नफरत पता चलती है.

इस युद्ध को मेवाड़ी राजपूत राणा सांगा ने जीत लिया और बाबर के दिल्ली कूच को बयाना में ही थाम दिया.

आपको बता दें कि बचपन से ही राणा सांगा के एक हाथ, एक पैर और एक आंख नहीं थी फिर भी मुगल उनसे टकराने से डरते थे.

VIEW ALL

Read Next Story