क्या शंख बजाने के भी होते है फायदे, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Zee News Desk
Jul 04, 2024
शंख की ध्वनि से न केवल आस-पास का वातावरण पवित्र ही होता है बल्कि इसे रखने मात्र से ही कई तरह की बीमारियां भी दूर होती हैं.
शास्त्रों के मुताबिक
शंख बजाने से सुख-समृद्धि सहित कई अन्य लाभ होते हैं. और कई घरों में लोग पूजा के करने के बाद नियमित रूप से शंख बजाते हैं.
वैज्ञानिको के अनुसार
शंख की आवाज से वातावरण में मौजूद कई तरह के जीवाणुओं-कीटाणुओं का नाश होता है.
शंख में रखें जल का छिड़काव घर में करने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है और पॉजिटिव एनर्जी पास रहती है.
अगर किसी को श्वास की परेशानी है तो नियमित तौर पर शंख बजाने से बीमारी खत्म होती है.
शंख को घर की कमजोर दिशा में रखने से यश, कीर्ति और उन्नति की प्राप्ति होती है. साथ ही शंख को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से शिक्षा में सफलता के योग बनते हैं.
शंख बजाने से फेस की मसल्स स्ट्रेच होती हैं, जिससे फाइन लाइन्स दूर हो जाती हैं शंख में रखें पानी पीने से मुंहासे, झाइयां, काले धब्बे दूर होने लगते हैं.
डिसक्लेमर
इस जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.