बूझो तो जानें: हरी डंडी, लाल कमान, तौबा-तौबा करे हर इंसान

Zee News Desk
Dec 23, 2024

पहेलियों का जवाब ढूंढना काफी मजेदार होता है, बचपन में सभी लोगों ने कभी ना कभी जरूर पहेलियों का खेल खेला होगा.

इस स्टोरी में हम आप के लिए 5 पहेलियां लेकर आएं हैं जिसका आपको जवाब देना है.

राजा के महल में रानी पचास, सिर पटके दीवार से, जलकर होए राख.

पंख नहीं पर उड़ती हूं, हाथ नहीं पर लड़ती हूं.

हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कालू राम.

काला घोड़ा, सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी

हरी डंडी, लाल कमान, तौबा-तौबा करे हर इंसान

माचिस, पतंग, पपीता और उसके बीज, तवा और रोटी, लाल मिर्च

VIEW ALL

Read Next Story