बूझो तो जानें:वो कौन सी चीज है जिसे पहना और खाया जा सकता है?

Dec 21, 2024

अक्सर आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट होते हैं, जिनमें पहेलियां होती है. इनमें लोग बड़े ही मजे की साथ जवाब ढूंढते हैं.

ऐसी ही 5 पहेलियां आज हम आप के लिए इस स्टोरी में लेकर आएं है.

वो कौन सी चीज है जो सूरज की धूप में भी नहीं सूखती

वो कौन सी चीज है जो बढ़ती रहती है कभी घटती नहीं है.

वो कौन सी चीज है जिसे हम महसूस कर सकते हैं, खा सकते हैं, लेकिन छू और देख नहीं सकते

वो कौन सी चीज है जिसे पहना खाया जा सकता है?

ऊंट की बैठक हिरण सी तेज चाल, वो कौन सा जानवर जिसके पूंछ न बाल.

पसीना, इंसान की उम्र, हवा, लौंग, मेढ़क

VIEW ALL

Read Next Story