बूझो तो जानें:वह क्या है जो बीमार नहीं रहती फिर भी खाती है गोली. बच्चे, बूढ़े डर जाते, सुन इसकी बोली

Dec 19, 2024

पहेलियों का जवाब ढूंढना काफी मजेदार होता है, बचपन में सभी लोगों ने कभी ना कभी जरूर पहेलियों का खेल खेला होगा.

इस स्टोरी में हम आप के लिए 5 पहेलियां लेकर आएं हैं जिसका आपको जवाब देना है.

चार हैं रानियां और एक है राजा, हर एक काम में उनका अपना साझा.

वह कौन-सी चीज है जिसमें आवाज है, लेकिन वो इंसान नहीं, जवान है लेकिन निशान नहीं है.

बच्चे भी कहते हैं मामा, बूढ़े भी कहते मामा. दीदी भी कहती है मामा, बोलो कौन से हैं मामा?

काला मुंह लाल शरीर, कागज को वह खाता रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता.

वह क्या है जो बीमार नहीं रहती फिर भी खाती है गोली. बच्चे, बूढ़े डर जाते, सुन इसकी बोली

गूठा और अंगुलियां,ऑडियो कैसेट,चांद,लेटर बॉक्स,बंदूक

VIEW ALL

Read Next Story