बूझो तो जानें: चार ड्राइवर एक सवारी, उसके पीछे जनता भारी

Zee News Desk
Dec 20, 2024

पहेलियों का जवाब ढूंढना काफी मजेदार होता है, क्या आप दे पाएंगे इन पहेलियों का जवाब.

इस स्टोरी में आपको इन 5 पहेलियों जवाब देने का चैलेंज है.

अपनों के ही घर ये जाये, तीन अक्षर का नाम बताए. शुरू के दो अति हो जाये. अंतिम दो से तिथि बताए.

काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं. बल खाती है ढोर नहीं, बांधते हैं पर डोर नहीं.

खाते नहीं चबाते लोग, काठ में कड़वा रस संयोग. दांत जीभ की करे सफाई बोलो बात समझ में आई.

चार ड्राइवर एक सवारी, उसके पीछे जनता भारी.

ऊंट की बैठक, हिरण की चाल, बताइए वह कौन है पहलवान?

अतिथि, चोटी, दातून, मुर्दा, मेंढक

VIEW ALL

Read Next Story