दुनिया का एकमात्र ऐसा देश जिसके झंडे पर बना है हिंदू मंदिर

Zee News Desk
Jul 05, 2024

दुनिया में कई ऐसे इस्लामिक देश है जिनके झंडे पर धार्मिक चिन्हों का प्रयोग हुआ है. लेकिन क्या आप को पता है एक ऐसा भी देश है जिसके झंडे पर हिन्दू मंदिर बना हुआ.

अगर इसके बारे में आपको नहीं पता तो ये स्टोरी आप के लिए है.

कौन सा देश है?

जिस देश की हम यहां पर बात कर रहे है वो देश कंबोडिया है. जिसके राष्ट्रीय ध्वज पर हिन्दू मंदिर बना हुआ है.

कौन सा मंदिर है?

कंबोडिया के राष्ट्रीय ध्वज में जो हिन्दू मंदिर बना है, वो अंगकोर वाट मंदिर है. ये मंदिर कंबोडिया में ही है.

क्या है इतिहास?

अंगकोर वाट का निर्माण 12वीं सदी में राजा सूर्यवर्मन द्वितीय द्वारा करवाया गया था.

यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और बाद में बौद्ध मंदिर में परिवर्तित हो गया.

1875

यह मंदिर कंबोडिया के राष्ट्रीय ध्वज का 1875 से ही हिस्सा बना हुआ है.

कई बार हुए बदलाव?

कंबोडिया के झंडे में कई बार बदलाव हुऐ पर अंगकोर वाट मंदिर को इससे नहीं हटाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story