चाणक्य ने बताया क्यों कंगाल बन जाता है आदमी, इन गलतियों से माता लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज

Zee News Desk
Sep 03, 2024

तंग

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसी कुछ गलतियों के बारे में बताया जिनकी वजह से आदमी की जेब हमेशा तंग रहती है.

खुशहाली

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इन गलतियों को करने वाला कभी भी धनवान नहीं बन पाता और घर की खुशहाली भी खत्म होने लगती है.

कंगाल

चाणक्य के अनुसार इंसान को कभी भी पैसों का घमंड नहीं करना चाहिए. अहंकार आदमी को कंगाल कर देता है.

घमंड

जो भी पैसों का घमंड करता है लक्ष्मी उससे नाराज हो जाती है और वो जल्द ही गरीब हो जाता है.

बर्बाद

आचार्य चाणक्य का कहना है कि कभी भी व्यर्थ का पैसा खर्च नहीं करना चाहिए. ये आदत अच्छे-अच्छों को बर्बाद कर देती है.

जेब

जो भी इंसान बिना किसी वजह के पैसे खर्च करता है उसकी जेब में कभी भी पैसा नहीं टिकता है.

कंजूस

चाणक्य नीति के मुताबिक बहुत ज्यादा कंजूस व्यक्ति भी हमेशा गरीबी से परेशान रहता है.

तंगहाल

आचार्य चाणक्य के विचारों के मुताबिक आलसी इंसान हमेशा तंगहाल रहता है और ऐसे आदमी के हाथ पैसा नहीं टिकता.

VIEW ALL

Read Next Story