इस पक्षी की मजबूरी ने बनाया उसे हवा का बादशाह, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल

Zee News Desk
Sep 25, 2024

दुनियाभर में एक से बढ़कर एक लोग मौजूद हैं जो हमेशा अजीबोगरीब हरकतें कर गिनीज रिकॉर्ड में शामिल होना चाहते हैं.

पर क्या आपको पता है कि एक ऐसी चिड़िया भी है जिसके नाम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.

कॉमन स्विफ्ट नाम के इस पक्षी ने सबसे लंबे समय तक उड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

इस पक्षी ने बिना जमीन पर उतरे 10 महीने तक लगातार उड़ते रहने का रिकॉर्ड बनाया है.

कॉमन स्विफ्ट पक्षी यूरोप और अफ्रीका से प्रवास करते हैं और अपने प्रजनन काल के 10 महीने हवा में बिताते हैं.

इस पक्षी में लंबी उड़ानों के लिए कम एनर्जी में लंबी दूरी तय करने के लिए खुद को पूरी तरह से ढाल लिया है.

स्विफ्ट पक्षी शाखाओं या घरों पर तो उतर सकते हैं लेकिन लंबे पंख और छोटे पैरों के वजह से जमीन पर नहीं उतर सकते.

पूरे प्रवास के दौरान ये हवा में ही रहते हैं और केवल 0.64% समय ही जमीन पर बिताते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story