Top 100 Cities में भारत के इस शहर का बढ़ा दबदबा, जानें क्या आपके शहर को मिली जगह?

Zee News Desk
Dec 06, 2024

हाल ही में दुनिया के टॉप 100 शहरों की लिस्ट जारी की गई है.

इसमें भारत के मात्र एक शहर ने जगह हासिल की है.

इस सूची में पेरिस ने लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे आकर्षक शहर का खिताब अपने नाम किया है.

इस लिस्ट में मैड्रिड ने दूसरा और टोक्यो ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

इस सूची में भारत के सिर्फ एक शहर को ही जगह मिल पाई है.

शहरों का मूल्यांकन व्यावसायिक प्रदर्शन, पर्यटन प्रदर्शन, स्वास्थ्य और सुरक्षा को देख कर किया गया है.

2024 में दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय आगमन में 19% की वृद्धि देखी गई है.

टॉप 100 में जगह पाने वाला एकमात्र भारतीय शहर दिल्ली है जिसे 74वां स्थान मिला है.

यह आंकड़े Euromonitor International ने जारी किए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story