CTC और In-Hand सैलरी में क्या है अंतर? जानें कंपनी कहां काटती है पैसे!

Zee News Desk
Sep 24, 2024

अक्सर नौकरी की तलाश में जुटे युवा CTC और In-Hand सैलरी जैसे शब्द सुनते ही डर जाते हैं.

इंटरव्यू देते समय कई बार लोग इन दो शब्दों के दांव-पेंच में उलझ जाते हैं.

सीटीसी(Cost to company)किसी की भर्ती के लिए लगने वाली कुल लागत है.

इसमें वेतन, भत्ते और बचत योगदान के साथ किसी अधिकारी को नियुक्त करने से जुड़े सभी तरह के खर्च शामिल हैं.

इसमें कंपनी के तरफ से मिलने वाला सब्सिडी फूड, आवास और जीवन बीमा के खर्च शामिल हैं.

इनमें से कुछ योजनाएं बचत के लिए भी हैं जैसे ग्रेच्युटी, EPF.

आसान शब्दों में कहें तो इन हैंड सैलरी वो होती है जो कोई भी कर्मचारी अपने घर ले जाता है.

In-hand मिलने वाली सैलरी में भत्ते, कटौतियां और बाकी ग्रेच्युटी शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story