वसई रोड, रांची रोड, हजारीबाग रोड… स्टेशंस के नाम के बाद क्यों लगाया जाता है रोड शब्द

Zee News Desk
Jul 31, 2024

इंडिया में सबसे ज्यादा लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. आपने ने भी ना जानें कितनी बार ट्रैन से यात्राएं की होंगी.

लेकिन क्या अपने कभी ये नोटिस किया है कि देश के कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम के बाद 'रोड' शब्द लिखा होता है, जैसे - हजारीबाग रोड, रांची रोड, आबू रोड और वसई रोड.

आइए आज हम जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या होता है.

दरअसल, देश के इन कुछ खास रेलवे स्टेशनों के नाम के पीछे रोड शब्द लिखने का एक विशेष कारण होता है. यह यात्रियों को एक खास तरह की जानकारी देने के लिए लिखा जाता है.

जिन रेलवे स्टेशनों के बाद रोड शब्द लिखा जाता है, उसका मतलब होता है कि वह शहर स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित है और आपको उस शहर तक रोड यानी सड़क से होते हुए जाना होगा.

रेलवे स्टेशनों के साथ जुड़े रोड शब्द से यह पता चलता है कि उस जगह पर जाने के लिए आपको स्टेशन पर उतर कर रोड के रास्ते उस शहर के लिए जाना होगा.

क्योंकि वह शहर स्टेशन से कुछ दूरी पर बसा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story