हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो...पढ़िए अकबर इलाहाबादी के दिल छू जाने वाले शेर

Zee News Desk
Dec 03, 2024

प्रयागराज के निकट जन्में मोहब्बत और हास्य-व्यंग्य के उर्दू के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी.

इनके शेर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. आइए पढ़ते हैं इनके शानदार शेर को

बी.ए भी पास हों मिले बी-बी भी दिल-पसंद, मेहनत की है वो बात ये किस्मत की बात है

कोट और पतलून जब पहना तो मिस्टर बन गया, जब कोई तकरीर की जलसे में लीडर बन गया

हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता

जो कहा मैं ने कि प्यार आता है मुझ को तुम पर, हंस के कहने लगा और आप को आता क्या है

इलाही कैसी कैसी सूरतें तू ने बनाई हैं, कि हर सूरत कलेजे से लगा लेने के काबिल है

आंखें मुझे तलवों से वो मलने नहीं देते, अरमान मिरे दिल के निकलने नहीं देते

दुनिया में हूं दुनिया का तलबगार नहीं हूं, बाजार से गुजरा हूं खरीदार नहीं हूं

VIEW ALL

Read Next Story