वॉट्सएप पर आया ये धांसू फीचर, एक अकाउंट 2 डिवाइस

Zee News Desk
Jan 08, 2025

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं.

कई WhatsApp यूजर्स ऐसे होते हैं, जो 2 मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.WhatsApp यूजर्स अगर अपने दोनों ही हैंडसेट में एक ही नंबर को ऑपरेट करना चाहते हैं, इसका बड़ा ही आसान तरीका हैं.

इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा,

सबसे पहले अपने दोनों स्मार्टफोन को पास में रखें. इसके बाद दूसरे हैंडसेट में Google Play Store से WhatsApp ऐप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.

इसके बाद उस WhatsApp को ओपेन करें, फिर आपको टॉप राइट पर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.

फिर वहां से आपको Link नाम का ऑप्शन देखने को मिलेगा.इसके बाद सेकेंडरी डिवाइस पर QR Code दिखाई देगा.

अपने पहले फ़ोन में मौजूद WhatsApp को ओपेन करें और टॉप राइट पर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें, Link डिवाइस नाम का ऑप्शन दिखेगा और QR Code का ऑप्शन मिलेगा.

फिर आपको अपने पहले फ़ोन के कोड को दूसरे फ़ोन में स्कैन कर लें. फिर आपके दोनों डिवाइस में एक ही WhatsApp नंबर चलने लगेगा.

WhatsApp में Link Device की मदद से यूजर्स मैक्सिमम 4 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. इसे आप लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट आदि से कनेक्ट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story