क्या पत्थर को अंतरिक्ष में फेंकना है मुमकिन? जवाब जान हिल जाएगा दिमाग

Zee News Desk
Jul 11, 2024

आमतौर पर जब हम धरती से किसी चीज को ऊपर फेंकते हैं तो वह वापस आ जाती है.

कैसे होते है सफल

जब वैज्ञानिकों को किसी सेटेलाइट या किसी ग्रह पर मिशन भेजना हो तो वह इसमें सफल रहते हैं.

कहीं गुरुत्वाकर्षण तो वजह नहीं

अगर आपको लगता है कि गुरुत्वाकर्षण कि वजह से जाता होगा तो बिल्कुल गलत है आपकी सोच

क्योंकि किसी चीज को ऊपर फेंकने पर उसके वापस आ जाने का कारण धरती का गुरुत्वाकर्षण बल होता है ऊपर जाने का नहीं.

कितनी स्पीड से फेंके पत्थर

धरती के गुरुत्वाकर्षण की परिधि को पार करने के लिए किसी वस्तु को कम से कम 11.2 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से फेंकना होगा

एक सेकेंड की दूरी

किसी भी वस्तु को इतनी तेज फेंका जाए कि वह एक सेकेंड में कम से कम 11.2 किलोमीटर की दूरी तय करे.

अधिकतर वैज्ञानिक इसी गति से अपने किसी अभियान को धरती से बाहर भेजते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story