इस देश के नागरिकों को रोटी भी नहीं होती है नसीब, भूखे पेट सोते हैं 20 लाख लोग

Zee News Desk
Oct 18, 2024

पहले नंबर है सोमालिया जो सूखा, बाढ़, और जलवायु परिवर्तन का कारण भूख का सामना कर रहा है.

यमन का GHI स्कोर 41.2 का है. यहां की 39.5 प्रतिशत आबादी भूखमरी का सामना कर रही है.

चाड और मेडागास्कर भूखे देशों की सूची में 124 और 125वें स्थान पर है. यहां की 40 प्रतिशत आबादी कुपोषित है.

34.9 के स्कोर के साथ कांगो सबसे ज्यादा भूखे देशों में से एक है.

हैती की लगभग 50% आबादी कुपोषित है जहां करीब 5.4 मिलियन लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं.

नाइजर के लगभग 47.7 प्रतिशत आबादी कुपोषण की मार झेल रही है.

लाइबेरिया का GHI स्कोर 31.9 का है. यहां की कुल आबादी के 48 प्रतिशत लोग भूखमरी से पीड़ित है.

मध्य अफ्रीकी गणराज्य में लगभग 2.4 मिलियन लोग रोजाना भूखे सोते हैं. इसका GHI स्कोर 31.4 है.

27.3 के स्कोर के साथ भारत 105वें नंबर पर है जो पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका के मुकाबले बेहतर है.

VIEW ALL

Read Next Story