भारत का एक ऐसा राज्य जिसे जीतने में अंग्रेजों के छूट गए पसीने, फिर भी हर बार मिली हार!
Zee News Desk
Oct 14, 2024
अंग्रेजों ने 24 अगस्त 1608 को पहली बार भारत की धरती पर कदम रखा था.
उस समय उनका मक्सद सिर्फ व्यापार करना था.
अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना सूरत में खोला था और दूसरा मद्रास में खोला था.
तब तक अंग्रेज व्यापारी ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम से देश में व्यापार कर रहे थे.
व्यापार के दौरान अंग्रेजों ने यहां के लोगों में आपसी मतभेद देखा और 23 जून 1757 को बंगाल के नवाब को हरा दिया.
लेकिन भारत का एक ऐसा राज्य भी था जो कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा वह राज्य है गोवा.
गोवा पर पुर्तगालियों ने सन् 1510 में अपना राज्य स्थापित किया जो 19 दिसंबर 1961 तक चला.
गोवा पर पुर्तगालियों ने 451 वर्षों तक शासन किया जिसे भारतीय सेना ने 1961 में आजाद कराया.
कुछ इतिहासकार मानते हैं कि अंग्रेज कभी गोवा जीत नहीं पाए तो कुछ का मानना है कि वह गोवा जीतना चाहते भी नहीं थे.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.