भारत ही नहीं, इस देश में भी सीना ठोककर बोलते हैं हिंदी, देते हैं राजभाषा का दर्जा

Zee News Desk
Sep 14, 2024

फिजी में हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला हुआ है.

फिज़ी में हिंदी को फिज़ियन हिंदी या फिज़ियन हिंदुस्तानी कहते है.

फिज़ी में हिंदी को देवनागरी और रोमन लिपी में दोनों में ही लिखा जाता है.

फिज़ी हिंदी भोजपुरी और अवधि भाषा से मिलकर बनी है.

हिंदी में फिज़ी और अंग्रेजी भाषा के भी शब्दों को शामिल किया गया है.

फिजी में हिंदी ब्रिटिश गिरमिटिया श्रम प्रणाली के कारण आई.

फिजी की कुल आबादी में 38% लोग भारतीय मूल के हैं इसी वजह से वहां हिंदी बोलने वालों की संख्या ज्यादा है.

1997 में हिंदी को हिंदुस्तानी कहा गया. लेकिन 2013 में इसे हिंदी के नाम से जाना गया.

VIEW ALL

Read Next Story