चेंजिंग रूम हो या होटल का कमरा, एक मिनट में पता चल जाएगा कहां छिपे हैं कैमरा

Zee News Desk
Aug 28, 2024

फोटोज

आपने कई बार होटल से लीक फोटोज या वीडियो के बारे में सुना होगा.

कैमरा

अगर आप किसी होटल में रुके हैं तो आप भी Spy कैमरे से घिरे हो सकते हैं.

स्कैन

कोई भी बहुत आसानी से इनका पता लगा सकता है. आपको सबसे पहले अपने रूम को अच्छी तरह से स्कैन करना होगा.

चेक

Spy कैमरे स्मोक डिटेक्टर, AC, वॉल डेकोर, फ्रीज, या डेस्क प्लांट में छिपे हो सकते हैं.

फ्लैश लाइट

इन सबके अलावा, आप लाइट बंद करके हिडेन कैमरा को मोबाइल के फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करके भी खोज सकते है.

ब्लिंक

Spy कैमरा में ग्रीम या रेड लाइट होती है जो ब्लिंक करती रहती है और फ्लैश लाइट पड़ने पर चमकने लगती है.

Wi-Fi

ये कैमरे Wi-Fi से कनेक्टेड होते हैं. कुछ कैमरे स्टोरेज के साथ आते हैं जिसे Wi-Fi की मदद से नहीं खोजा जा सकता.

कॉल

अगर आपके आस-पास कोई हिडेन कैमरा होगा तो वो कॉल की क्वालिटी को प्रभावित करेगा.

ऐप्स

इन सब ट्रिक्स के अलावा कुछ ऐप्स भी आते हैं जो हिडेन कैमरा खोजने में आपकी मदद कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story