LPG Cylinder पर लिखे ये नंबर बताएंगे जांच का सही समय, इन्हें भूल से भी ना करें नजरअंदाज

Zee News Desk
Dec 18, 2024

LPG Cylinder हर किसी के घर में खाना पकाने के लिए रोजाना इस्तेमाल होता है.

सभी एलपीजी सिलेंडर लो कार्बन स्टील से बने होते हैं जो BIS 3196 स्टैंडर्ड का पालन करते हैं.

समय-समय पर जांच ना करने से इनमें भारी विस्फोट की स्थिति पैदा हो सकती है जिससे खतरा बढ़ जाता है.

आइए जानते हैं कि कैसे पता करें कि इनकी जांच कब करानी है और कैसे?

आपने अक्सर सिलेंडर पर लिखे नंबरों पर गौर किया होगा जैसे A27.

सिलेंडर पर लिखे नंबर साल के हर महीनों को दर्शाते हैं जैसे A का मतलब होता है पहली तिमाही.

इसी तरह B का मतलब दूसरी तिमाही, C का मतलब तीसरी और D का मतलब आखिरी तिमाही होता है.

अगर किसी सिलेंडर पर A-27 लिखा है तो इसका अगला परीक्षण 2027 की पहली तिमाही में होगा.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story