कोरोना से उभरा तो नए वायरस की चपेट में आया चीन, देश भर में मचा हड़कंप

Zee News Desk
Jan 03, 2025

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का प्रक्रोप पूरी दुनिया अब तक नहीं भूल पाई है. इसी दौरान अब चीन में एक और वायरल ने हड़कंप मचा दिया है.

ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV)

बताया जा रहा है कि चीन में HMPV नाम के वायरस ने दस्तक दी है और ये पूरे देश में तेजी से फैल रहा है.

डराने वाली तस्वीरें

HMPV नाम के वायरस से पीड़ित मरीजों और चीन के अस्पतालों की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वह काफी डराने वाली हैं.

लक्षण

HMVP नाम के वायरस के लक्षणों की बात करें, तो इसके लक्षण सर्दी जैसे हैं.

चपेट में आ रहे ये लोग

चीन में तेजी से फैल रहे HMVP की चपेट में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग आ रहे हैं.

खांसी- बुखार

HMVP की चपेट में आने के बाद खांसी- बुखार होना और नाक बंद होने जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं.

कोरोना की तरह संक्रमित

इस वायरस को लेकर बताया जा रहा है कि यह यह भी कोरोना की तरह छूने से फैलने वाली बीमारी है.

VIEW ALL

Read Next Story