इस जानवर की प्रजाति में नर देते हैं बच्चों को जन्म, प्रकृति के अजूबे होते हैं ये 6 जीव

Zee News Desk
Nov 21, 2024

जंगली जानवरों में कई बार नर और मादा में अंतर पहचानने में काफी दिक्कत होती है.

साथ ही जंगली दुनिया में प्रकृति के कई सारे अजूबे देखे जात हैं.

Sea Horse

समुद्री घोड़ों में नर घोड़े गर्भवती होते हैं ना कि मादा.

African Hyena

अफ्रीका लकड़बग्घों में शिकार करने से बच्चों की सारी परवरिश मादाएं ही करती हैं .

Asian Sheepshead Wrasse

यह मछलियां अपने जीवनकाल में ही अपना लिंग बदल लेती हैं.

Barred buttonquail

इनमें भी नर और मादा की भूमिकाएं पूरी तरह से अलग होती हैं.

Narwhal

यह समुद्री गैंडे के नाम से भी जाते हैं. इनकी प्रजाति में जिस नर के दांत सबसे बड़े होते हैं वह सबसे प्रभावशाली होते हैं.

Mallard

अपने खास भूरे रंग की वजह से यह शिकारियों से बचे रहते हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. .

VIEW ALL

Read Next Story