जापान को पछाड़ ये देश बना Asia की तीसरी महाशक्ति, जानें इन महाशक्तियों में कहां खड़ा है भारत

Zee News Desk
Oct 11, 2024

Asia power index कि रिपोर्ट के अनुसार ये 10 देश महाशक्ति के रुप में सामने आए हैं.

पहले नंबर पर है USA जो 81.7 अंकों के साथ महाशक्ति बना हुआ है.

दूसरे नंबर पर है चाइना जिसे 72.7 अंक हैं.

जापान को पछाड़ कर भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया है जिसके अंकों में 2.8 प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है.

भारत के ऊपर आने से जापान 38.9 अंकों के साथ चौथे नंबर पर खिसक गया है.

पांचवें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया जिसके 31.9 अंक हैं.

31.1 अंकों के साथ रशिया छठे नंबर पर है.

सातवें नंबर पर है साउथ कोरिया जिसके 31.0 अंक हैं.

26.4 अंकों के साथ सिंगापुर को लिस्ट में 8वें नंबर पर है.

9वें पर है इंडोनेशिया जिसके 22.3 प्वाइंट्स हैं.

लिस्ट में आखिरी नंबर पर है थाईलैंड जिसके 19.8 अंक है.

VIEW ALL

Read Next Story