पाकिस्तान की लाइफ लाइन कहलाती है भारत से गुजरने वाली ये नदी

Zee News Desk
Oct 17, 2024

नदियां हमारे लिए सबसे बड़ी जल स्त्रोत हैं, किसी देश के विकास में नदियां अपनी अहम भूमिका निभाती हैं.

इस स्टोरी में हम आपको उस नदी के बारे में बता रहे हैं जिसे पाकिस्तान का लाइफलाइन कहा जाता है.

कौन सी नदी?

इस स्टोरी मे हम जिस नदी की बात कर रहे है वो सिंधु नदी है.

सिंधु नदी को ही पाकिस्तान का लाइफलाइन कहा जाता है.

सिंधु नदी पाकिस्तान की सबसे लंबी नदी है, इसकी कुल लंबाई 3,180 कि.मी. है.

ये नदी पाकिस्तान में सिंचाई और लाइट के उत्पादन में भी अहम भूमिका निभाती है.

इसे एशिया के सबसे लंबी नदियों में भी शामिल किया जाता है.ये नदी पाकिस्तान के प्रमुख जल स्त्रोतों में से एक है. ये नदी भारत से होकर गुजरती है.

ये नदी भारत के लद्दाख राज्य से गुजरती है. इस लिए इस नदी को पाकिस्तान का लाइफलाइन कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story