असम की इस जगह पर क्यों हर पक्षी कर लेता है सुसाइड? काल बन कर आता है सितंबर का महीना

Zee News Desk
Sep 26, 2024

देश में साल दर साल लोगों के आत्महत्या करने की संख्या बढ़ती जा रही है.

लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसी जगह भी है जहां सितंबर महीने में गुजरने वाले हर पक्षी सुसाइड कर लेते हैं .

दक्षिण असम का ये पहाड़ी गांव जतिंगा प्राकृतिक अवस्था के चलते साल के 9 महीने दुनिया से अगल-थलग रहता है.

अक्टूबर से नवंबर तक कृष्णपक्ष की रातों में यहां पक्षी-हराकिरी का अजीबोगरीब वाकया होता है.

शाम 7 से 10 बजे तक आसमान में धुंध छा जाए और कहीं से कोई रोशनी कर दे तो चिड़ियों की खैर नहीं.

आत्महत्या की इस दौड़ में स्थानीय और प्रवासी चिड़ियों की 40 प्रजातियां शामिल हैं .

ऐसा कहा जाता है कि यहां बाहरी अप्रवासी पक्षी जाने के बाद वापस नहीं आते. इसी कारण इस वैली में रात में एंट्री बैन है.

अमेरिकी एक्सपर्ट्स का कहना है कि हम अभी जानवरों के दिमाग को ठीक से समझ नहीं पाए हैं इसलिए ऐसा क्यों होता है ये बता पाना अभी मुश्किल है.

VIEW ALL

Read Next Story