कभी अपराधियों का अड्डा रही ये जगह कैसे बनी Coal King of India, पढ़ें रोचक कहानी!

Zee News Desk
Sep 09, 2024

आकर्षित

भारत के हर शहर की कोई न कोई खूबी है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

कोयले का राजा

पर क्या आप जानते हैं कि भारत का एक ऐसा शहर भी है जिसे कोयले का राजा कहते हैं.

निकनेम

ये एकलौता शहर नहीं जिसका कोई निकनेम है, बल्कि देश में करीब 7000 जगह ऐसी हैं जिनके कुछ निकनेम है.

फेमस

कोयले का राजा के नाम से मशहूर ये जगह अपने अनोखे उत्पाद को लेकर देश भर में फेमस है.

खदानें

कोयले की काफी सारी खदानें होने के कारण ही इसे कोयले का राजा कहा जाता है.

कोयला

हर रोज इस जगह से हजारों टन कोयला निकलता है जो देश के अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है.

गांव

1956 में कई इलाकों को जोड़ कर बनी इस जगह में कुल 1209 गांव है.

स्कूल

इसके अलावा इस शहर में 1 तहसील, 32 बैंक, 7 इंजीनियरिंग कॉलेज और 229 स्कूल भी हैं.

झरिया

कोयले का राजा कहलाने वाली ये जगह धनबाद में है जिसका नाम है झरिया.

VIEW ALL

Read Next Story