कश्मीर का सिकंदर कहलाता था ये राजा, जिसका मध्य एशिया तक फैला था साम्राज्य

Zee News Desk
Dec 16, 2024

भारत के इतिहास में कई सारे प्रतिभाशाली राजा हुए है. जिन्होंने अपने पराक्रम से दुनियाभर में नाम कमाया है.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कश्मीर के पराक्रमी राजा ललितादित्य मुक्तापीड के बारे में.

राजतरंगिणी नामक एक ऐतिहासिक ग्रंथ के अनुसार ललितादित्य ने भारत के कई राज्यों और मध्य एशिया तक फतह हासिल कर ली थी.

जिसके कारण कई इतिहासकारों ने इन्हें कश्मीर का सिकंदर नाम दिया है.

ललितादित्य ने कश्मीर को कई विदेशी आक्रमणकारियों से बचाया था.

ललितादित्य कार्कोटक वंश के राजा थें जिन्होने कश्मीर के परिहासपुर नगर को बसाया था.

ऐसा माना जाता है कि इन्होंने अपने पराक्रम से तिब्बतियों और तुर्को के गढ़ को भी अपने कब्जे में ले लिया था.

Disclaimer

हमने इस स्टोरी को लिखने में सामान्य जानकारियों मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि Zee News नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story