तबाह हो जाएगी दुनिया की बनी बनाई व्यवस्था, जान लीजिए क्या कहती है अथोस सैलोम की भविष्यवाणी
Zee News Desk
Dec 17, 2024
दुनिया में कई ऐसे भविष्यवाणी करने वाले लोग हुए हैं जिनकी भविष्यवाणियां सच हुई हैं.
इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं ब्राजील के युवा भविष्यवक्ता अथोस सैलोम के भविष्यवाणी के बारे में.
अथोस सैलोम ने अपनी भविष्यवाणी में ये दावा करते हैं जल्द तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत हो जाएगी.
लेकिन ये युद्ध साइबर युद्ध को रूप में लड़ा जाएगा, और इस युद्ध से दुनिया की बनी बनाई व्यवस्था तबाह हो जाएगी.
ये भविष्यवाणी करने वाले अथोस सैलोम 36 साल के पैरासाइकॉलोजिस्ट हैं.
दावा किया जाता है कि कोविड महामारी के आने, एलोन मस्क के ट्विटर खरीदने और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बारे में अथोस सैलोम पहले ही बना चुके थे.
सैलोम बताते हैं कि इस युद्ध के साथ दुनिया को नए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS नहीं करता है.