कितने पढ़े-लिखे हैं शिक्षक से नेता बने UPSC गुरु अवध ओझा?

Zee News Desk
Dec 02, 2024

इन दिनों सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले टीचर अवध ओझा चर्चा में है.

अवध ओझा की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैम फॉलोइंग है.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं, UPSC गुरू अवध ओझा के के बारे में.

ओझा ने पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने मैथ्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन और मास्टर्स किया है.

इन्होंने यूपीएसी की तैयारी की शुरू की थी. लेकिन वो असफल रहे थे.

जिसके बाद 2005 में दिल्ली आकर शिक्षक के रूप में करियर शुरू किया.

उसके बाद YouTube पर पढ़ाने के अपने अनोखे अंदाज से फेमस हो गए.

कई बार ऐसी चर्चा हुई है कि शिक्षक का पेशा छोड़ अवध ओझा नेता बन सकते हैं और वो अब जाके सच हुई है.

इन्होंने आज 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है.

VIEW ALL

Read Next Story