BGMI में इस्तेमाल करते हैं Level 2 और 3 Vest, जानें असल जिंदगी में कौन सा है ज्यादा सुरक्षित?

Zee News Desk
Dec 02, 2024

BGMI एक बहुत ही मशहूर गेम है जिसे खेलने वालों की संख्या करोड़ों में है.

इसे खेलते वक्त आपने देखा होगा कि लेवल 2 और लेवल 3 की वेस्ट मिलती है.

लेकिन क्या आपको पता है कि असल जिंदगी में यह वेस्ट कैसे काम करती है और कितनी गोलियां झेल सकती है.

दोनों ही के कवच आम तौर पर नरम होते हैं और बुने हुए मैटेरियल्स से बने होते हैं.

हालांकि लेवल 3 एक बहुत ही कठोर प्लेट से बना होता है जो इसे अधिक मजबूती देता है.

लेवल 3 का जैकेट हैंडगन के साथ सब-मशीन गन के कई राउंड से बचा सकता है और .44 की मैग्नम बुलेट से भी बचा सकता है.

लेवल 2 जैकेट की बात करें तो यह गोलियों से बचा सकता है और .357 की मैग्नम बुलेट से भी सुरक्षा कर सकता है.

लेवल 3 का कवच चाकू और स्पाइक की चोटों के जोखिम को भी कम कर सकते हैं.

हालांकि यह बॉडी आर्मर में इस्तेमाल होने वाले कपड़े और पदार्थों पर भी निर्भर करता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story