गमले में काली मिर्च उगाने के लिए अपनाएं ये तरीका, बिना केमिकल के होगी जल्द तैयार

Zee News Desk
Nov 30, 2024

काली मिर्च की जरूरत हम सबको पड़ती है, जिसमें बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं

जो हमारे स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही साथ इसको घर पर उगाने से आपको हजारों रुपए भी बच सकते हैं.

चलिए जानते हैं किस तरह से हम काली मिर्च को आसानी से गमले में उगा सकते हैं

इसके लिए आपको एक चौड़े व गहरे गमले का चयन करना है, जो पौधों की ग्रोथ के लिए सही हो

साथ ही इस बात का भी ध्यान रहना होगा कि गमले से पानी निकलने की व्यवस्था हो, ताकि पौधा सड़े नहीं

अच्छी क्वालिटी का बीज लेकर सामान्य पानी में 24 घंटे के लिए भिगो दें

गमले में मिट्टी और जैविक खाद की बराबर मात्रा में मिश्रण तैयार करें

मिट्टी में नमी के लिए थोड़ा सा पानी डाल दें. उसके बाद भीगे बीज को उस गमले में डालकर मिट्टी से ढक दें

कुछ दिन बाद आप देखेंगे की बीज अंकुरित होने लगेंगे पौधों को बहुत धूप दिखाने से बचें

VIEW ALL

Read Next Story