इंसान ही नहीं ये जानवर भी एक दूसरे को बुलाने के लिए करते हैं इन नामों का इस्तेमाल

Zee News Desk
Sep 13, 2024

इंसानों के अलावा डॉल्फिन्स में देखा गया था कि वो एक-दूसरे को खास आवाज या नाम से पुकारा जाता है.

इसके बाद रिसर्च आई कि हाथी भी ऐसा कर सकते हैं पर अब एक और जानवर सामने आए हैं जो ऐसा कर सकते हैं.

South America में बंदरों की एक प्रजाति पाई गई है जिनको Mormoset कहा जाता है.

देखने में ये गिलहरी जैसे दिखाई देते हैं पर स्वभाव से बहुत चंचल होते हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ जेरुसलेम की रिसर्च में सामने आया है कि ये गिलहरी जैसे दिखने वाले बंदर अपने साथियों को नाम लेकर बुलाते हैं.

नाम लेकर बुलाने का मतलब अलग-अलग साथियों के लिए खास आवाजें निकालने से है.

जैसे ‘खीखी’ की आवाज किसी एक साथी के लिए और किसी दूसरे साथी के लिए ‘खीखूखि’ की आवाज निकालना.

बताया जाता है कि मार्मोसेट बहुत सामाजिक जीव हैं. वो एक तीखी सी सीटी जैसी आवाज निकालते हैं जिसे फी कॉल्स (Phee calls)कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story