कमजोर दिल वालों के लिए नहीं हैं ये सड़कें, खतरों का खिलाड़ी ही इन रास्तों को कर पाएगा पार

Zee News Desk
Dec 22, 2024

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क बन चुका है.

ऐसे में हम आपको इन 6 सड़कों के बारे में बताएंगे जो रोमांच और खतरों से भरे हुए हैं.

Zoji La pass

यह जम्मू-कश्मीर में स्थित है. इसके एक तरफ पहाड़ तो दूसरी तरफ खाई है.

Spiti Valley

हिमाचल प्रदेश की यह सड़क किसी Off Road जैसी लगती है जो रोमांच से भर देती है.

Kishtwar Kailash Highway

इस सड़क नाम दुनिया की सबसे खतरनाक रास्तों में गिना जाता है.

Kolli Hills Road

यह बेहद घुमावदार रास्ता है जो नीचे से ऊपर की ओर जाता है.

Khardung LA Pass

बाइक ट्रिप के शौकीन लोगों को यह काफी पसंद आएगा लेकिन यह खतरनाक भी है.

Nathu LA pass

यह सड़क सिक्किम में है जो सर्दियों में और भयानक रूप ले लेती है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story