केरल को God's own Country, तो क्या है इन 10 फेमस शहरों के निक नेम?

Zee News Desk
Dec 06, 2024

जयपुर

इस शहर की हर ऐतिहासिक इमारत टेराकोटा गुलाबी रंग में है इसलिए Pink city कहा जाता है.

अहमदाबाद

इस शहर को Manchester of India के नाम से भी जाना जाता है.

सूरत

दुनिया का 90% हीरा यहां पॉलिश होने के कारण इसे Diamond City कहा जाता है.

मुजफ्फरपुर

बिहार के इस शरीर में लिची का उत्पादन अधिक होने की वजह से इसे Sweet City कहा जाता है.

मुंबई

पुराने समय में भारत का प्रवेश द्वार होने की वजह से इस शहर को Gateway of India कहा जाता है.

यवतमाल

महाराष्ट्र के इस शहर को Cotton City के नाम से भी जाना जाता है.

बैंगलोर

भारत में आईटी कंपनी का हब इस शरह को Silicon Valley of India कहा जाता है.

कूर्ग

पुराने समय में यहां के कॉफी को बागानों पर स्कॉटिश लोगों का कब्जा होने के कारण Scotland of India कहा जाता है.

मैसूर

चंदन की अगरबत्ती के बढ़ते उद्योग ने इसे Sandalwood City का खिताब दे दिया है.

आसनसोल

कोयला का व्यवसाय फैला होने के वजह से इस शहर को Land of Black Diamond कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story