जिस पक्षी को सबने मान लिया था विलुप्त, 300 साल बाद दोबारा दिखाई देकर किया सबको हैरान

Zee News Desk
Oct 12, 2024

इंसान और प्रकृति से करते इंसानों से खिलवाड़ के कारण ना जानें कितने ही जानवर और पक्षियां विलुप्त हो चुके हैं.

ऐसा ही एक पक्षी यूरोप में देखा गया है जिसे 300 साल पहले लोगों ने विलुप्त मान लिया था.

लेकिन इस पक्षी ने 300 सालों बाद दोबारा दिखकर सबको चौंका दिया है.

इस हैरान कर देने वाले पक्षी का नाम है The Northern Bald Ibis है जिसे 3 शताब्दियों पहले Extinct मान लिया गया था.

पर अब ये पक्षी फिर से यूरोप में देखा गया है जिसे सिर्फ इतिहास का हिस्सा माना जाने लगा था.

20वीं शताब्दी के अंत तक इस पक्षी के सिर्फ 59 जोड़े देखे गए थे.

ये प्रजातियां कभी यूरोप, Middle East और उत्तरी अफ्रीका में पाई जाती थी लेकिन अब यूरोप तक ही सीमित रह गई है.

अपने खाने के तौर पर यह कीड़े और लार्वा का सेवन करते हैं इसलिए ये शिकारी भी बहुत अच्छे होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story