चेस से लेकर बटन तक... भारत ने की इन सबकी खोज, जानकर हर देशवासी को होगा फक्र

Zee News Desk
Sep 05, 2024

टेक्नोलॉजी

आज के टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें जिन्हें हम वेस्ट कंट्रीज़ की देन मानते हैं उनका आविष्कार भारत में हुआ था.

दबदबा

कई सारे क्षेत्र जैसे मेडिकल, आयुर्वेद, गणित और फिजिक्स जैसे तमाम फील्ड्स में भारत का दबदबा रहा है.

Decimal System

दुनिया को Decimal System देने वाले आर्यभट्ट थे.

प्लास्टिक सर्जरी

6 सेंचुरी BC में आचार्य सुश्रुत ने प्लीसिटिक सर्जरी का आविष्कार किया था जिसका आज भी इस्तेमाल होता है.

Chess

Chess का आविष्कार भी भारत में हुआ था जो आज भी सबसे दिमाग वाले खेलों में से एक माना जाता है.

Atom

एटम के सिद्धांतों की खोज भारत के ही महान वैज्ञानिक महर्षि कनद ने की थी.

Flush Toilets

फ्लश टॉसलेट्स का आविष्कार इस दुनिया को भारत की देन है. इसकी शुरुआत हड़प्पा के समय में हुई थी.

शैम्पू

तमाम बड़ी चीजों की तरह इस रोजमर्रा की चीज का आविष्कार भी भारत में हुआ था.

Buttons

2000 BCE में सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान बटन का इस्तेमाल शुरू हुआ था. उस समय इसे Sea Shell से बनाया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story