दुनिया की अनोखी मछली, इंसानों के हाथ लगाते ही गुब्बारे की तरह जाती है फूल

Zee News Desk
Jul 31, 2024

फूल जाती है मछली

पानी ले बाहर आते ही मछलियां छटपटाने लगती हैं. लेकिन मछलियों के कई प्रजाति जिमसें से एक मछली ऐसी है ,जो पानी से बाहर आने पर फूल जाती है.

पफर फिश

इस मछली का नाम पफर फिश हैं. जिसे पानी से निकालने पर यह गुब्बारे की तरह फूल जाती है.

जान बचाने का तरीका

इस मछली को कुदरत ने खुद की सुरक्षा के लिए नायाब क्षमता दी है.

गेंद की तरह फूल जाती है

अपने ऊपर खतरा महसूस होते ही ये मछली खुद को गुब्बारे और फुटबॉल की तरह फुला सकती है.

शिकार होने से बच जाती है

पफर फिश के शरीर पर बहुत सारे कांटे होते हैं. अपने शरीर को फुलाने पर शिकारी उसके कांटों और आकार की वजह से उसे पकड़ नहीं पाती.

कई गुना बड़ा हो जाती है

ये मछली पानी को अपने शरीर में भरकर यह खुद को बड़ा और गोल बना लेती है. इस तरीके से .यह मछली अपने सामान्य आकार से कई गुना बड़ा दिखने लगती है.

पसलियों की कमी

पफर फिश में लचीलेदार पेट होता है. साथ ही इस मछली के अंदर कुछ पसलियों की कमी होती है. इसलिए इनका गोल आकार फूलना आसान होता है.

VIEW ALL

Read Next Story