लाल चंदन से कई गुना महंगी होती हैं 5 लकड़ियां, दवा बनाने से लेकर इन चीजों में होती हैं इस्तेमाल

Zee News Desk
Dec 11, 2024

Pushpa फिल्म के रिलीज होने के बाद देश में हर जगह चंदन के लकड़ी की चर्चा हो रही है.

सबको लगता है कि चंदन की लकड़ी दुनिया में सबसे महंगी होती है. लेकिन हकीकत कुछ और है.

आज हम उन पेड़ों के बारे में जानेंगे जिनकी लकड़ियां चंदन से भी महंगी होती है.

बोकोटे

इस लकड़ी का इस्तेमाल Musical Instrument बनाने में होता है और इसकी कीमत 6000 रु प्रति फुट होती है.

स्पैथोलोबस स्टेम वुड

इसे दवा बनाने में इस्तेमाल किया जाता है और इसके 1 फुट की कीमत 4000 तक हो सकती है.

आबनुस

यह तमिलनाडु, अंडमान में पाई जाती है. इस लकड़ी की 1 फुट की कीमत 12000 तक होती है.

पिंक आइवरी वुड

अफ्रीका में पाई जाने वाली इस लकड़ी की कीमत प्रति फुट 8000 होती है.

पर्पल हार्ट वुड

यह लकड़ी अफ्रीका और ब्राजील जैस देशों में पाई जाती हैं जिसकी कीमत लगभग 5000 होती है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story