George Everest नहीं एक भारतीय ने खोला था Mount Everest की ऊंचाई का रहस्य!

Zee News Desk
Sep 28, 2024

हिमालय की पहाड़ियों पर हर साल हजारों लोग घूमने और रिकॉर्ड बनाने की इच्छा लेकर जाते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कैसे पता चली थी.

कुछ लोगों का मानना है कि George Everest ने Mount Everest की ऊंचाई के बारे में बताया था.

हालांकि सच तो ये है कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई मापने वाला कोई विदेशी नहीं एक भारतीय था.

भारत में कई लोग का मानना है कि राधानाथ सिकदर ने पहली बार Mount Everest की सटीक ऊंचाई बताई थी.

20 दिसंबर 1831 को सिकदर सात साल तक कलकत्ता के हिंदू कॉलेज में छात्र रहे थे.

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई आज के 8848 मीटर है जिसे 1955 में भारत सर्वेक्षण विभाग द्वारा मापा गया था.

लेकिन यह आज भी बहुत लोग को नहीं पता कि दुनिया की सबसे ऊंचे पर्वत की ऊंचाई बताने वाला एक भारतीय था.

VIEW ALL

Read Next Story