हिंदी या अंग्रेजी नहीं दुनिया के इस भाषा का शब्द है रिक्शा, 90% लोग रहते हैं कन्फ्यूज

Dec 19, 2024

आप दिनभर में सड़को पर दौड़ते कई रिक्शों को देखा होगा.

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि रिक्शा हिंदी का शब्द है यहां दुनिया के किसी और भाषा का. तो आइए जानते हैं कि रिक्शा किस भाषा का शब्द है.

रिक्शा हिंदी या अंग्रेजी का नहीं जपानी भाषा का शब्द है, जापानी में इस वाहन को जिनरिक्शा ( (人力車 ) कहा जाता है.

इसका हिंदी में मतलब होता है कि इंसान की ताकत से चलने वाली गाड़ी.

जापान में पहली बार 1879 में हाथ से खींचने वाले रिक्शे का यूज किया गया था.

इस दौरान जापान अंग्रेजों का गुलाम था, तब यहां के गरीब तबके के लोग अंग्रेजो को बिठाकर रिक्शा खींचते थे.

बाद में जाकर साइकिल वासे रिक्शें का अविष्कार हुआ था. जिसके बाद साइकिल वाले रिक्शें का चलन बढ़ गया.

VIEW ALL

Read Next Story