Canada की यूनिवर्सिटी ने गंगा नदी को लेकर किया बड़ा दावा! इन बीमारियों से लड़ने में कर सकती है मदद

Zee News Desk
Dec 19, 2024

भारत की गंगा नदी कि गिनती दुनिया की सबसे पवित्र नदियों में होती है.

ऐसा दावा किया जाता है कि गंगा नदी के पानी से TB और स्किन इंफेक्शन को ठीक किया जा सकता है.

आइए जानते हैं कि गंगा नदी को लेकर क्या कहते हैं Western University Canada के वैज्ञानिकों का.

शोधकर्ताओं की मानें तो गंगा नदी के पानी में Bacteriophage नाम के गुड बैक्टिरीया पाए जाते हैं.

शोध में यह भी कहा गया कि यह बैक्टिरीया Cholera को 3 घंटे में रोक सकता है.

गंगा नदी में ऐसे ही 1100 तरीकों के Bacteriophage वायरस मौजूद हैं.

इसके अलावा नर्मदा और यमुना नदी में भी 200 तरीके के Bacteriophage वायरस पाए जाते हैं.

गंगा के पानी में High Level of Dissolved ऑक्सीजन होता है जो प्लांट और Industrial Waste को खत्म कर देता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story