आखिर क्यों शापित माना जाता है जैसलमेर का कुलधरा गांव? जानें इससे जुड़ा रहस्य

Zee News Desk
Jan 02, 2025

भारत में कई रहस्यमई जगहें हैं पर क्या आप जानते हैं राजस्थान का एक गांव हैं जिसकी कहानी सुनकर आप हैरान हो जाएंगे

इस गाव का नाम कुलधरा है जो राजस्थान में बसा हुआ है इस गांव को आस पास के लोग शापित कहते हैं

इस गांव को पालीवाल ब्राह्मणों ने सन 1291 में बसाया था यहां काफी मात्रा में ब्राम्हण रहा करते थे

उस समय कुलधरा गांव काफी समृद्ध था यहां लोग खुशी-खुशी रहा करते थे

1825 में अचानक से यहां के गांव वाले इस जगह को श्राप देकर यहां से दूर चले गए

यहां के मान्यता के अनुसार कुलधरा रियासत के दिवान सालेम सिंह की नजर गांव के एक ब्राम्हण की पुत्री पर थी

ब्राम्हण की पुत्री का नाम शक्ति मैया था जिससे वो शादी करना चाहता था

सालेम सिंह ने गांव वालों को धमकी दी की अगर उन लोगों ने पुत्री की शादी नहीं कराई तो वो पुरे गांव को तहस-नहस कर देगा

तो गांव वालो ने आपसी सहमती से एक रात के अंदर पूरा गांव खाली कर दिया

जाते-जाते गांव वालों ने गांव को एक श्राप दिया कि अगर इस गांव में कोई बसने की कोशिश करेगा तो बरबाद हो जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story