वैज्ञानिकों ने बताया, कैसे बिना रास्ता भटके 6000 किमी की यात्रा कर भारत आते हैं Siberian Cranes!

Zee News Desk
Dec 19, 2024

हर साल साइबेरियन क्रेन लगभग 6000 किमी की यात्रा करके भारत की ओर आते हैं.

इस लिस्ट में Bluethroat, Northern Shoveler और Ruff जैसे पक्षी भी शामिल हैं.

लेकिन आज भी कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि कैसे यह पक्षी रास्ता भूले बिना यात्रा पूरी करते हैं.

शोध के मुताबिक यह पक्षी गंध, तारों और रास्तों में आने वाले दृश्यों से अंदाजा लगाते हैं.

इन पक्षियों के अंदर एक Biological Compass होता है जो इनकी मदद करते हैं.

इनकी आंखों में एक Light Sensing Protein होता है जिसे Cryptochrome कहते हैं.

ये धरती के चारों ओर बनी मैग्नेटिक फील्ड से इनका सामना कराता है जिससे केमिकल रिएक्शन होता है.

इसी Magnetic Field से इन्हें चारों दिशाओं का पता लगाने में मदद करती हैं और सही रास्ते तक पहुंचाती हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story