Blood Relation Questions: वह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा… तेज दिमाग वाले ही दे पाएंगे इसका जवाब

Zee News Desk
Nov 16, 2024

ब्लड रिलेशन के प्रश्न लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं का हिस्सा होते हैं.

इसमें संबंधों यानी ब्लड रिलेशन से जुड़े प्रश्न होते हैं.

इन प्रश्नो को अगर ध्यान से दिमाग लगाकर सोचा जाए तो इनका उत्तर आसानी से मिल जाता है.

आइए आज ऐसे ही एक प्रश्न को देखते हैं. इसका उत्तर आपको जल्द से जल्द ढूंढना है.

Blood Relation

एक तस्वीर की तरफ देखकर अंजलि ने कहा, ‘वह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है.’

प्रश्न

तस्वीर वाला व्यक्ति अंजलि से किस प्रकार संबंधित है?

उत्तर

क्या आपने उत्तर ढूंढ लिया? इस प्रश्न का सही उत्तर ‘भाई’ है.

व्याख्या

तस्वीर में मौजूद आदमी अंजलि के दादा के बेटे का बेटा है. इसका मतलब ये हुआ की तस्वीर वाला व्यक्ति अंजलि के पिता का बेटा है. यानी वह अंजलि का भाई है.

VIEW ALL

Read Next Story