स्पेस में टॉयलेट और बाथरूम कैसे मैनेज करते हैं Astronauts, जानिए सुनीता विलियम्स का ये गजब का किस्सा

Zee News Desk
Jul 18, 2024

स्पेस मिशन

दुनिया में NASA सहित कई देशों के एस्ट्रोनॉट अक्सर स्पेस मिशन पर जाते रहते हैं.

अंतरिक्ष में रहना

इन एस्ट्रोनॉट्स को कई दिनों तक अंतरिक्ष में रहने के साथ ही वहां के वातावरण को अपनाना होता है.

लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि ये एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में टॉयलेट और बाथरूम कैसे मैनेज करते होंगे. चलिए आज हम आपको बताते हैं.

Sunita Williams

हाल ही में Sunita Williams के स्पेस स्टेशन में फसे होने की ढेर सारी खबरें आ रही हैं.

अंतरिक्ष जीवन

कुछ साल पहले Sunita Williams ने अपने एक स्पेस मिशन के दौरान वीडियो बनाकर ये दिखाया था कि अंतरिक्ष का जीवन कैसा होता है.

इस दौरान उन्होंने काफी कुछ शेयर किया था. उन्होंने ये भी बताया था कि स्पेस में पानी कैसे पीते हैं और टॉयलेट, बाथरूम कैसे मैनेज करते हैं.

टॉयलेट करने का तरीका

स्पेस में एक अलग ही तरीके का टॉयलेट बनाया जाता है. ये देखने में आम टॉयलेट्स की तरह ही होता है लेकिन ये एक खास वैक्यूम वाला टॉयलेट होता है जो हवा के जरिए आपके शरीर से निकलने वाले मल को एक टैंक में वैक्यूम फोर्स की मदद से ले जाता है.

यूरिन करने का तरीका

यह भी एक खास तरीका होता है. इसके लिए भी एक वैक्यूम वाले पाइप का यूज किया जाता है इसलिए अंतरिक्ष में यूरिन और शौच के लिए अलग-अलग टॉयलेट का उपयोग होता है.

VIEW ALL

Read Next Story