भारत के आखिरी गांव से जाता है स्वर्ग का रास्ता, जानिए पांडवों से कनेक्शन
Zee News Desk
Dec 16, 2024
माणा को भारत का आखरी गांव माना जाता है. जहां देश और दुनिया भर से पर्यटक आते हैं. इसे भारत का पहला गांव भी कहा जाता है.
बद्रीनाथ धाम से महज चंद किलोमीटर दूरी पर स्थित यह गांव ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पांडवो ने स्वर्ग जाने के लिए इसी गांव के मार्ग को चुना था.
माणा गांव के बारे में कहा जाता है कि महर्षि वेदव्यास ने इसी गांव में भगवान गणेश को महाभारत की कथा सुनाई थी.
यह गांव बेहद ही खूबसूरत है. इस गांव को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त है.
इस गांव से आगे बढ़ने के कुछ किलोमीटर की ऊंचाई पर आपको वसुधारा वाटरफॉल मिलेगा जो की दुनिया भर के पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
यहां जाने के लिए आपका सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश है.
जिसके बाद आपको बस से यात्रा करनी पड़ेगी. यहां जाने के लिए सबसे अच्छा महीना मई-जून और सितम्बर से अक्टूबर का होता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.