वाराणसी समेत अंग्रेजों ने बदल दिए थे इन 8 शहरों के नाम, 99% लोगों का नहीं पता होगा असली कारण

Zee News Desk
Dec 06, 2024

तिरुवनन्तपुरम

अंग्रेजों ने इस जगह का नाम बदलकर त्रिवेंद्रम कर दिया था.

मुंबई

अंग्रेजों ने इस जगह का भी नाम बदलकर बॉम्बे कर दिया था.

मद्रासपट्टिनम

अंग्रेजी सरकार के दौरान इस जगह का नाम बदलकर मद्रास रख दिया गया था.

इंधुर

ब्रिटिश शासन के दौरान इस जगह का नाम बदलकर इंदौर कर दिया गया था.

पंजिम

गोवा की राजधानी पणजी का नाम अंग्रेजी शासन के दौरान ही बदला गया था.

पुणे

1977 तक इस जगह को पूना के नाम से जाना जाता था जो अंग्रेजी हुकूमत की करामात थी.

बनारस

इस जगह का भी नाम बदलकर अंग्रजों ने वाराणसी कर दिया था जो प्राचीन समय से ही काशी के नाम से जाना जाता था.

वडोदरा

गुजरात के इस शहर का नाम बदलकर बरोड़ा कर दिया था.

ब्रिटिश सरकार इसलिए नाम बदलती थी क्योंकि उन्हें भारत के इन शहरों के नाम लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था.

VIEW ALL

Read Next Story