पालतू बनाने के लिए बेहद खतरनाक होते हैं ये 5 जानवर, मालिक पर कभी भी कर सकते हैं हमला

Zee News Desk
Oct 15, 2024

कभी भी पालतू जानवर चुनते समय उनकी प्रकृति को ध्यान में रखकर ही चुनना चाहिए.

ऐसा इसलिए करना जरुरी है क्योंकि हर पालतू जानवर कुत्ते और बिल्लियों की तरह वफादार नहीं होता.

आइए जानते हैं 5 ऐसे जानवरों के बारे में जिन्हें पालतू नहीं बनाना चाहिए.

मछली

मछलियां दिखने में शांत लगती हैं पर ये इंसानों से वफादारी नहीं निभा पाती. इनका संबंध सिर्फ भोजन से होता है.

हैम्सटर

ये जीव अकेले माहौल में रहना पसंद करते हैं और अपनी कंपनी में ही इनको आनंद मिलता है.

छिपकली

कई देशों में छिपकली पालना एक शौक है. हालांकि इनका पूरा ध्यान जीवित रहने पर होता है ना कि अपने मालिक के साथ स्नेह पर.

सांप

सोशल मीडिया पर आपने लोगों को सांप पालते देखा होगा. यह भी वफादारी की जगह जिंदा रहने पर ध्यान देते हैं और आपके लिए खतरा भी बन सकते हैं.

कछुआ

इनकी उम्र तो लंबी होती है पर इनमें भी बाकी जीवों की तरह वफादारी के लक्षण नहीं होते. हालांकि यह समय के साथ भोजन देने वाले को पहचान जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story