2030 में ये 5 देश होंगे दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी, जानें किस नंबर पर होगा भारत का स्थान?

Zee News Desk
Nov 11, 2024

आज के समय में हर देश खुद को टॉप पर लाना चाहता है.

हाल ही में IMF ने डाटा जारी किया जिसमें उसने बताया कि 2030 में किसकी इकोनॉमी सबसे बड़ी होगी.

आज टॉप 5 में अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान और 5वें नंबर पर भारत है.

आइए जानते हैं कि 2029-30 तक कौन से 5 देश टॉप 5 का हिस्सा होंगे.

अमेरिका

2030 में अमेरिका की अर्थव्यवस्था 35,458 अरब डॉलर की हो जाएगी.

चीन

2029-30 चीन की इकोनॉमी लगभग 18 हजार अरब डॉलर होने का अनुमान है.

भारत

IMF का अनुमान है कि 2030 तक भारत की नॉमिनल GDP 6,307 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है.

जर्मनी

आज तीसरे नंबर पर काबिज जर्मनी 2029 में चौथे नंबर पर आ जाएगा और उसकी अर्थव्यवस्था 5,566 बिलियन डॉलर की होगी.

जापान

2029-30 में जापान की अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर होगी और अनुमानित नॉमिनल GDP 5075 अरब डॉलर की होगी.

VIEW ALL

Read Next Story