विज्ञान और इंजीनियरिंग, दोनों की समझ को चुनौती देती हैं भारत की ये 5 ऐतिहासिक जगहें!
Zee News Desk
Dec 23, 2024
भारत के इतिहास में कुछ ऐसे खजाने गढ़े हैं जिनका रहस्य आज भी नहीं सुलझ पाया.
जिन खजानों की हम बात कर रहे हैं वह इमारतें और मंदिर है जो कि इंजीनियरिंग की मिसाल है.
ऐसी ही 5 जगहों के बार में आज हम जानेंगे जिसके आगे इतिहासकार, विज्ञान और इंजीनियर सबने घुटने टेक दिए.
लोनार लेक
यहां कि मिट्टी चुंबक से चिपक जाती है. यह झील उल्कापिंड गिरने से बना था.
कैलाश मंदिर
यह महाराष्ट्र में मौजूद है. इसे लाखों टन पत्थर को काट कर ऊपर से नीचे की तरफ बनाया गया था.
बृहदेश्वरा मंदिर
हजार साल से भी पुराने मंदिर के शिखर पर 80 टन का पत्थर कैसे रखा यह आज भी रहस्य है.
पद्मनाभस्वामी मंदिर
मान्यता है कि इस मंदिर में एक तहखाना है जिसे खोलने पर प्रलय आ सकता है.
पांबन ब्रिज
यह भारत का पहला समुद्री पुल था जो Indian Ocean के ऊपर बना है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.